One Two Cha Cha Chaa Review: सनकी चाचा की शादी और रोडट्रिप का रोमांच, कॉमेडी का बिल्कुल नया रंग

One Two Cha Cha Chaa Review: सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दी है, जो आज के शोर-शराबे वाले दौर में शुद्ध और साफ-सुथरी कॉमेडी का वादा करती है. फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ न सिर्फ अपनी अनोखी कहानी से गुदगुदाती है, बल्कि अपनी कास्टिंग से सबको हैरान भी करती है. पर्दे पर अब तक अपनी गंभीर और डरावनी भूमिकाओं से खौफ पैदा करने वाले आशुतोष राणा, इस बार एक 'सनकी और कुंवारे चाचा' के रूप में आपको लोटपोट करने आए हैं. मोतिहारी से रांची के एक रोड-ट्रिप पर आधारित यह फिल्म, सिचुएशनल कॉमेडी और बेहतरीन किरदारों का ऐसा कॉकटेल है, जो साबित करता है कि हंसी के लिए फूहड़पन की नहीं, बल्कि अच्छी टाइमिंग और मंझे हुए कलाकारों की जरूरत होती है.

from फ़िल्म रिव्यू News in Hindi, फ़िल्म रिव्यू Latest News, फ़िल्म रिव्यू News https://ift.tt/HSTLMej

Post a Comment

0 Comments