Rahu Ketu Movie Review: पुलकित-वरुण की जुगलबंदी और 'राहु-केतु' का जादुई तड़का

Rahu Ketu Movie Review: पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की ब्लॉकबस्टर जोड़ी 'राहु केतु' के साथ वापसी की. यह फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हिमाचल की खूबसूरत वादियों में रची गई यह फिल्म महज एक कॉमेडी नहीं, बल्कि दोस्ती और जादुई अफरातफरी का एक अनोखा सफर है. निर्देशक विपुल विज ने एक साधारण लेखन और रहस्यमयी 'फूफाजी' की जादुई किताब के जरिए हंसी का ऐसा जाल बुना है, जो आपको पहले सीन से ही बांध लेता है. अगर आप 'लाउड' कॉमेडी से हटकर सिचुएशनल ह्यूमर और फ्रेश कहानी की तलाश में हैं, तो वरुण की मासूमियत और पुलकित की चुलबुली टाइमिंग से सजी यह फिल्म इस वीकेंड आपकी पहली पसंद होनी चाहिए.

from फ़िल्म रिव्यू News in Hindi, फ़िल्म रिव्यू Latest News, फ़िल्म रिव्यू News https://ift.tt/RcUqF9S

Post a Comment

0 Comments