Detail Review: मलयालम सिनेमा में भी मसाला फिल्में बन सकती हैं, उदहारण है 'कडुवा'

Detail Review: अमेजन प्राइम वीडियो पर हाल ही में फिल्म 'कडुवा' रिलीज की गई है, जिसका अर्थ होता है शेर, नाच गाने को अगर एक पल के लिए छोड़ दिया जाए तो ये फिल्म एक क्लासिक रिवेंज स्टोरी है. प्रसिद्ध निर्देशक शाजी कैलास की हिट फिल्मों की श्रेणी में कडुवा भी जुड़ जाएगी, क्योंकि इसकी कहानी में काफी हद तक सच्चाई है, बस स्टंट्स और एक्शन एकदम मसाला फिल्मों की तरह रखे गए हैं.

from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/WbFnC1Q

Post a Comment

0 Comments