FILM REVIEW 'Madhagaja': मसाला फिल्म है 'मदगजा', लेकिन लगती है काफी विश्वसनीय

FILM REVIEW 'Madhagaja': अमेजन प्राइम वीडियो पर कन्नड़ फिल्म "मदगजा" रिलीज की गई है जो एक बढ़िया मसाला फिल्म तो है ही साथ में काफी विश्वसनीय सी भी लगती है. कभी-कभी बुद्धिमान फिल्मों से राहत पाने के लिए इस तरह की फिल्म देखने में एक अलग किस्म का आनंद है. देखिए क्योंकि मस्ताने हाथी की तरह ये फिल्म भी एकदम मस्त सी लगती है. कहानी एकदम फार्मूला है. एक गांव का लीडर अच्छा आदमी है भैरव दुरई (जगपति बाबू) और अपने गांव वालों के लिए वो हमेशा हक की आवाज उठाता है. वहीं, दूसरे गांव का लीडर एक गुंडा है, वो हमेशा जमीन हड़पने, पानी रोकने, मार पीट करने के काम करता रहता है.

from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/3sOA27z

Post a Comment

0 Comments