FILM REVIEW 'Maanaadu': लेखक और निर्देशक वेंकट प्रभु ने अब तक जितनी भी फिल्में बनाई हैं, वे सभी दर्शकों द्वारा पसंद की गई हैं. उनकी अधिकांश फिल्में कॉमेडी या रोमांटिक रही हैं. इस बार उन्होंने साइंस फिक्शन में कदम रखा है. फिल्म मेकिंग के क्राफ्ट पर वेंकट प्रभु की पकड़ का एक नया नमूना है ये फिल्म. किसी ज़माने में पृथ्वी का केंद्र होता था मध्य प्रदेश का शहर उज्जैन और वहां का बहुचर्चित मदिर काल भैरव मंदिर. अभिनेता सीलाम्बरासन स्वयं शिव के भक्त हैं इसलिए उन्होंने इस कहानी में सबसे रोचक रोल निभाया है.
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/3EXBYxj
0 Comments