'Bunty aud Babli 2' Film Review: इतनी बड़ी-बड़ी गलतियां कहानी में, इतनी बड़ी-बड़ी गलतियां निर्देशन में, इतनी बड़ी-बड़ी गलतियां अभिनेताओं के चयन में, इतनी बड़ी-बड़ी गलतियां तकरीबन हर डिपार्टमेंट में हैं कि इस सीक्वल को देखकर मन तो करता है कि लेखक, निर्देशक, अभिनेता और निर्माता को करबद्ध प्रार्थना की जाए- हे प्रभु, और नया सीक्वल बनाकर हमें मत सताना. उम्मीद थी कि दर्शकों को एक ऐसी फिल्म की सौगात मिलेगी, जो 16 साल बाद नए तेवर, नए कलेवर और नई शैतानियों, नई स्कीम से सजी होगी, लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा. दर्शकों को मूर्ख समझकर फिल्म लिखी गई और पता नहीं किस कमर्शियल मजबूरी के तहत बनाई भी गई. अगर इस फिल्म को नहीं देखेंगे, तो कुछ भी मिस नहीं करेंगे.
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/3qewBV2
0 Comments