Film Review 'The Unforgivable': 2010 में उन्होंने एंजेलिना जोली को लेकर इस फिल्म की योजना भी बना ली थी. कई सालों तक इसकी स्क्रिप्ट पर काम चलता रहा और निर्देशक की खोज जारी रही. अंततः 2019 में इसे सैंड्रा बुलक के साथ बनाने का निर्णय लिया गया और जर्मन निर्देशिका नोरा फिंगशेटको बहैसियत निर्देशिका प्रोजेक्ट थमाया गया. नोरा ने इस से पहले 'सिस्टम क्रैशर' नाम की एक जर्मन फिल्म निर्देशित की थी जिसे दुनिया भर के क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया था. सिस्टम क्रैशर की रफ़्तार और कहानी को आगे ले जाने की उनकी तकनीक का इस्तेमाल उन्होंने 'द अनफॉरगिवेबल' में भी किया है. फिल्म धीमी है.
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/3qbnyUI
0 Comments