'Kaapa' Film Review: कमजोर किरदारों से फिल्म की रीढ़ भी कमजोर हो जाती है

'Kaapa' Film Review: कापा की कहानी कुछ खास नहीं है. मधु कोट्टा (पृथ्वीराज) शहर का बड़ा गुंडा है. उसकी पत्नी प्रमिला (अपर्णा बालमुरली), कलेक्टर की असिस्टेंट है. वहीं आनंद (आसिफ अली) और उसकी पत्नी बीनू (एना बेन) नए-नए बैंगलोर आते हैं, जहां आनंद को पुलिस के मार्फत पता चलता है कि उसकी पत्नी का भाई, गैंगवॉर में मारा गया था, क्योंकि उसने मधु को चुनौती दी थी.

from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/qEzv469

Post a Comment

0 Comments