Detail Review: निर्देशक जॉन हैम्बर्ग काफी समय से हॉलीवुड में किस्मत आजमा रहे हैं. मी टाइम की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. मीट द पेरेंट्स, मीट द फ़ॉकर्स और लिटिल फ़ॉकर्स जैसी कमाल की कॉमेडी फिल्में उन्होंने लिखी हैं और उनके द्वारा निर्देशित फिल्में जैसे अलॉंग केम पॉली और आय लव यू मैन काफी सफल रही हैं. बडी यानी मित्रों के बीच होने वाली कॉमेडी की ज़रिये जॉन ने इस फिल्म में कुछ छोटे-छोटे, लेकिन महत्वपूर्ण संदेश भी छोड़े हैं.
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/maqXRv9
0 Comments