Detail Review: हैकिंग का स्तर इतना गिरा हुआ होता है कि वो आम लोगों की ज़िंदगी में भी घुसकर उसका कच्चा चिट्ठा लोगों तक पहुंचा देता है, जिसके परिणाम स्वरुप कई लोग आत्महत्या कर लेते हैं तो कई शर्म की वजह से एक ऐसे व्यक्तित्व में बदल जाते हैं जो सभी से कट जाता है, दूरी बना लेता है और मानसिक संत्रास से गुज़रते हुए अपने अच्छे भले किरदार और करियर को ख़त्म कर लेता है. द मोस्ट हेटेड मैन ऑन द इंटरने, नेटफ्लिक्स पर रिलीज एक ऐसी डॉक्यूमेंट्री है जिसमें इंटरनेट की वजह से हो रहे हमारे समाज के नैतिक पतन का एक भयावह और अश्लील स्वरुप दिखाया गया है.
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/E30ItxB
0 Comments