Detail Review Good Luck Jerry: जाह्नवी कपूर तो अभिनय कर सकती हैं

Good Luck Jerry Review: फिल्म मनोरंजक है. फिल्म दर्शकों को बांधे रखती है. गाने भी सही मात्रा में हैं और अच्छे हैं. फिल्म की गति एक दो जगह को छोड़ कर बढ़िया रखी गयी है. इस तरह की फिल्में अब बनने लगी हैं ये सुखद बात है. 'गुड लक जेरी' देख कर इस तरह की फिल्मों को समर्थन देना चाहिए और जाह्नवी कपूर की तारीफ करनी चाहिए कि उन्होंने ये फिल्म करने का निर्णय लिया और अपने किरदार को पूरे कन्विक्शन के साथ निभाया.

from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/lXiCB4A

Post a Comment

0 Comments