Detail Review: 'Footfairy' का सस्पेंस इस पूरी फिल्म का इकलौता सस्पेंस है

'Footfairy' Detail Review: नेटफ्लिक्स पर जो भारतीय कॉन्टेंट देखने को मिलता है, वो एकदम ही स्तरहीन सा लगता है. नेटफ्लिक्स पर अजीबोगरीब सी फिल्मों में एक नया नाम शामिल हो गया है साल 2020 में बनी फिल्म 'फुटफेरी' का. कहने को ये एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें एक सीरियल किलर है जो रेल की पटरियों पर अकेली लड़की को उसका दम घोंटकर (उसके मुंह पर पॉलीथिन बैग डाल कर) उन्हें मार देता है और किसी तेज धार वाले हथियार से उनके दोनों पैर यानी फुट काट कर ले जाता है.

from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/3CrNPdx

Post a Comment

0 Comments