Detail Review: 'दुरंगा' एक देखने लायक वेब सीरीज है और साइकोलॉजिकल थ्रिलर के शौकीनों को निश्चित ही पसंद आएगी. इरा जयकर पटेल (दृष्टि धामी) एक पुलिस अफसर है, जो एक मर्डर केस की तहकीकात कर रही होती है, जहां उसे कुछ ऐसे सबूत मिलते हैं जो इसे एक 17 साल पुराने सीरियल मर्डर केस से जोड़ते हैं. जांच के दौरान ही, उसी तर्ज़ पर एक और मर्डर हो जाता है. पुराने सीरियल मर्डर केस पर एक जर्नलिस्ट विकास सरोदे (अभिजीत खांडकेकर) ने एक वीडियो ब्लॉग बनाया होता है, इसलिए उसे बुलाया जाता है.
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/gmd2aq3
0 Comments