'Operation Romeo' Film Review: फिल्म के जरिए क्या कहने का प्रयास किया गया है ये पता नहीं चलता

'Operation Romeo' Film Review: मुंबई का रहने वाला एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक हॉस्पिटल की पार्किंग में अपनी कार में बैठा होता है, उसे पुलिसवाले आ कर परेशान करने लगते हैं और पैसे ऐंठने लेते हैं. ये मुंबई में नहीं होता है. इसलिए ऑपरेशन रोमियो जो कि एक मलयालम फिल्म 'इश्क़' की रीमेक है, समझ के बाहर हो जाती है.

from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/tzicuJw

Post a Comment

0 Comments