'Ante Sundaraniki' Film Review: ओटीटी पर देश-विदेश का मसाला भी मिल जाता है और ऐसे में एक ऐसी फिल्म भी देखने को मिल जाती है जो बड़ी ही सॉफ्ट है, साफ सुथरी है और रोमांस से भरपूर है- 'अंते सुंदरानिकी'. नाम से ज़ाहिर है कि सुंदर नाम के किरदार के इर्द गिर्द घूमती फिल्म है और अच्छी बात ये है कि फिल्म सचमुच बहुत सुंदर है. युवा दंपत्ति, प्रेमी युगल इस फिल्म को देखेंगे तो उन्हें काफी ऐसी बातें नज़र आएंगी जो उनकी ज़िंदगी के किसी पहलू से मिलती जुलती लगती है.
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/ijH8ezb
0 Comments