'Maaran' Film Review: ऐसी फिल्म शायद 'धनुष' पैसों के लिए करते हैं

Film Review of 'Maaran': निर्देशक कार्तिक नरेन की पुरानी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी नाम और दाम कमाया था और इसलिए इन्हें इस फिल्म के निर्देशक के तौर पर साइन किया गया था, लेकिन कार्तिक ने इस फिल्म में कोई धमाका नहीं किया है. इस फिल्म से निराशा हाथ लगी क्योंकि न ये ठीक से पत्रकारिता को दिखा पायी और न ही कमर्शियल फिल्मों की तरह इसमें मसाला सही मात्रा में था. इस फिल्म को न देखें तो ही धनुष के फैंस के लिए बेहतर होगा.

from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/Bx5IAGO

Post a Comment

0 Comments