WWW Review: होस्टेज ड्रामा का सबसे कच्चा स्वरुप है "डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू"

WWW Review: लॉकडाउन में फिल्मों की शूटिंग पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा था वहीं कुछ फिल्म मेकर्स ने इस सीमित क्षमता का इस्तेमाल कर के कंप्यूटर स्क्रीन को कैमरा बना कर फिल्म शूट की. 2020 में रिलीज़ मलयालम फिल्म 'सी यू सून' इस तरह की पहली फिल्म है जिसमें अधिकांश दृश्य कंप्यूटर में लगे कैमरे की आंख से दिखाए गए हैं. इसी तर्ज़ पर अब एक तेलुगु फिल्म डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू (हू, व्हाय, वेयर) (WWW) अमेज़ॉन प्राइम (Amazon Prime)पर रिलीज़ हुई है, जिसमें पूरी फिल्म कंप्यूटर स्क्रीन के कैमरे के माध्यम से शूट की गयी है.

from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/3F8Tqij

Post a Comment

0 Comments