Toofan Review: तूफान से पहले शांति और बाद में सन्नाटा होता है

Toofan Review: राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म होने के नाते फिल्म में एंटरटेनमेंट की कमी नहीं है लेकिन तूफान को लेकर पिछले एक साल से जितने तूफान उठे थे, वो उतने ही शांत निकले. तूफान में तो इज्जत कमाने के लिए एक मवाली, बॉक्सर बनता है, शायद किसी और फिल्म में कोई और वजह आएगी लेकिन कहानी का फ्लो ऐसा ही रहेगा. वीकेंड है, देख लीजिये क्योंकि ताजा ताजा रिलीज होने वाले कॉन्टेंट में और कुछ इतना अच्छा दिख नहीं रहा है.

from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/3esGCIS

Post a Comment

0 Comments