Review: जितना प्रचार और हल्ला मचाया था, उतनी तो अच्छी नहीं थी 'तमिल रॉकर्ज'

Detail Review: जब इसका हिंदी वर्शन सोनी लिव पर रिलीज़ किया गया तो इसे काफी लोगों ने देखा लेकिन देखकर उन्हें थोड़ी निराशा हाथ लगी, क्योंकि ये एक बढ़िया थ्रिलर स्टोरी बन सकती थी लेकिन आखिर के 2 एपिसोड में कहानी को जिस तरीके से भगाया गया है, उसको देखकर ऐसा लगता है कि तमिल रॉकर्ज की बैकस्टोरी और ज़्यादा दिखाई जानी चाहिए थी. बहरहाल, सीरीज अच्छी है, देख सकते हैं.

from फ़िल्म रिव्यू News in Hindi, फ़िल्म रिव्यू Latest News, फ़िल्म रिव्यू News https://ift.tt/qdRpG53

Post a Comment

0 Comments