'Sarkaru Vari Paata' Film Review: पैसा वसूल करने वाले को अपने पैसे पाने की चिंता करनी चाहिए, लेकिन गरीब और मध्यमवर्ग को पैसा लौटाने की चिंता होने लगती है और उच्च वर्ग के लोग न लेते समय और न लौटाते समय चिंता करते हैं. हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ 'सरकारु वारी पाटा' फिल्म में इस समस्या और इस असमानता को दिखाया गया है. एक बढ़िया उद्देश्य पर बनी फिल्म बहुत ही निरुद्देश हो जाती है. तेलुगू सिनेमा की एक कमज़ोरी है कि वे विषय तो अच्छे चुनते हैं, लेकिन उसका प्रस्तुतिकरण इतना नाटकीय कर देते हैं कि ओटीटी में तरह तरह का कॉन्टेंट देख चुके दर्शक इस से जल्दी ऊब जाते हैं फिर भले ही फिल्म में महेश बाबू जैसा सुपर स्टार ही क्यों न हो.
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/RzvqJu3
0 Comments