REVIEW: 'इनसाइड एज सीजन 3' में है स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन की गंदगी का असली चेहरा

Web Series 'Inside Edge Season 3' Review: 'इनसाइड एज सीजन 3' हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया. पहले के दो सीजन की ही तरह इसमें भी क्रिकेट है, सिनेमा है और क्राइम है. तीसरा सीजन स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन के पीछे की गंदगी दिखाता है, इसलिए इसमें रिसर्च काफी की गयी है और फ़िल्मी प्रस्तुतिकरण थोड़ा कम है. अच्छी वेब सीरीज के चाहने वाले और जिन्होंने पहले दो सीजन देखें वो इस सीजन को और बेहतर पाएंगे. इनसाइड एज को देखते देखते एहसास होता है कि क्रिकेट, जो कि हमारे देश का राष्ट्रीय खेल नहीं है, इसके बावजूद हमारे देश में सबसे बड़ा खेल है क्योंकि कुछ दशक पहले इसका एडमिनिस्ट्रेशन कुछ ऐसे लोगों के हाथ में आया जिन्होंने इसे एक पैसा बनाने का जरिया बना दिया.

from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/333Rv19

Post a Comment

0 Comments