Jungle Cruise Review: 'जंगल क्रूज' जैसी फिल्में हिंदी में कब बन सकेंगी?

Jungle Cruise Review: जंगल क्रूज पर फिल्म बनाने के बारे में करीब करीब 17 सालों से विचार चल रहा था. कभी कास्ट तो कभी फंड्स, कभी कहानी पूरी तरह से न बन पाने की वजह से ये फिल्म का निर्माण टलता रहा. हालांकि फिल्म को दर्शकों ने तो पसंद किया है लेकिन समीक्षकों की राय अलग अलग है. फिल्म मज़ेदार है. देखिये. मजा आएगा. हम भारत में इस तरह की फिल्में देखने के लिए तरस जाते हैं, बनाना तो बहुत दूर की बात है.

from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/3DH6uve

Post a Comment

0 Comments