Chhorii Review: नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की हॉरर फिल्म 'छोरी (Chhorii)' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है. जिसमें नुसरत पहली बार दर्शकों को डराती नजर आ रही हैं. नुसरत भरूचा और मीता वशिष्ठ स्टारर 'छोरी' भी मराठी फिल्म 'लपाछपी (Lapachhapi )' की रीमेक है. जो 2016 में रिलीज हुई थी. 'छोरी (Chhorii Review)' को विशाल फुरिया (Vishal Furia) ने डायरेक्ट किया है. इसका मराठी वर्जन भी विशाल फुरिया ने ही डायरेक्ट किया था.
from Latest News फ़िल्म रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/3CVzfmW
0 Comments